सारण: कन्टेनर से 50 लाख की फाइन्साड्रिल कफ के साथ एक गिरफ्तार!
बिग ब्रेकिंग /// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी के जयप्रभा सेतु के उत्पाद चेक पोस्ट पर आज मंगलवार को स्कैनर से वाहन जांच के क्रम में कन्टेनर में गमले से छुपा कर ले जा रहे 200 पेटी के करीब फाइन्साड्रिल कफ सिर्फ बारमद। वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। माँझी थाना अध्यक्ष अशोक दास के अनुसार जब्त कफ सिरफ लखनऊ से आसाम ले जाया जा रहा था। वहीं उक्त कफ सिरफ की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पूरी वीडियो देखें यहां!