सारण: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी प्रभुनाथ तिवारी उर्फ मनबोध तिवारी द्वारा सम्बंधित कर्मचारियों की मिलीभगत से आम गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा करके उसपर दालान का निर्माण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय गांव निवासी हरेन्द्र सिंह ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि श्री तिवारी आसपास के सभ्य लोगों पर अपनी ऊची पहुँच का हवाला देकर अक्सर दबंगई करते हैं। आवेदन में इस बात का हवाला दिया गया है कि खाली पड़ी उक्त आम गैर मजरूआ जमीन खाता नम्बर 765 तथा सर्वे नम्बर 3375 रकबा एक कट्ठा 18 धुर पर गांव के लोगों द्वारा शादी विवाह आदि मौकों पर पंडाल लगाकर समारोह आयोजित किया जाता था। अवैध कब्जे के बाद समारोह आयोजित करने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।