"रोटी बैंक पटना" ने लगभग 250 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को कराया भोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम "रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्यों ने शनिवार की शाम को लगभग 250 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया।
हर दिन की भांति इस शनिवार भी ज्ञान भवन से शुरू होकर बापू सभागार होते हुए पूरी गांधी मैदान गोलार्ध घूम कर एवं पी0एम0 सी0 एच गेट न0 2 पर सैकड़ो मरीजो के परिजन को जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया।
कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन ने कहा कि सेवा ही धर्म है।कर भला तो हो भला। संस्था के सक्रीय सदस्य युवाओं ने सेवा देने का कार्य किया। वही आज कार्यक्रम के प्रबंधन समाजसेवी सूनील यादव ने की। इस अवसर पर ध्रुव कुमार, अभिषेक पान्डे, मुना सिंह, आकाश सिंह, अमन कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि युवा साथी मौजुद है।