ब्राह्मण महापंचायत को लेकर घर-घर बांटे पीले चावल!
प्रातः 7 बजे झुंझुनू से दर्जनों वाहनों से जयपुर रवाना होंगे विप्र जन!
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जयपुर में होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर शनिवार को महापंचायत के जिला संयोजक कमल कांत शर्मा की अगुवाई में फौज का मोहल्ला, जोशी गट्टा, चोमालो की कुटिया, बड़ का बालाजी, व्याक्यानों का मोहल्ला, चूना चौक, किसान कॉलोनी, इंदिरा नगर, मोदियों की जाव सहित झुंझुनू शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विप्र जनों को पीले चावल देकर महापंचायत में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिला संयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण महापंचायत को लेकर विप्र जनों में भारी उत्साह है। रविवार को जिले के सभी गांव, ढाणी, कस्बों व शहर से बसों व निजी वाहनों के माध्यम से हजारों ब्राह्मण जयपुर कूच करेंगे। ब्राह्मण समाज की दशा, दिशा व भविष्य की सोच को लेकर विप्र युवाओं में जयपुर जाने को लेकर भारी उत्साह बना हुआ है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षाविद नरेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा, ललित जोशी, विकास पुरोहित, राजेश शर्मा कवि, संदीप, शशिकांत शर्मा, राहुल शर्मा, महेश शर्मा, विक्रांत जोशी, नंदलाल सहित विप्र युवाओं ने घर-घर जनसंपर्क कर पीले चावल देकर ब्राह्मण महापंचायत के निमंत्रण बांटे।