15 व 16 मार्च को TSUNSS (शिक्षक संघ) का दो दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन पटना में!
पटना (बिहार): बिहार में नियोजित शिक्षकों की वेतन संबंधी मांग अभी थमी नहीं है। बिहार में शिक्षकों की वेतनमान को लेकर हमेशा धरना प्रदर्शन होते रहे हैं। वहीं उनका मुख्य एजेंडा समान कार्य समान वेतन रहा है। इसको लेकर गोप गुट ने फिर से धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। सिवान से शिक्षक नेता अभिषेक कुमार ने बताया कि शिक्षकों के समान काम समान वेतन के साथ अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 15 व 16 मार्च 2023 को पटना में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या है शिक्षकों की मांगें:
1) सेवा शर्त के नाम पर खिचड़ी पकाना बंद करो, समान सेवा शर्त -समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा दो।
2) NIOS प्रशिक्षित शिक्षको की हकमारी नही सहेंगे।
3) इंडेक्स 3 की बाध्यता समाप्त कर सभी नवप्रशिक्षित शिक्षको को विरमन तिथि से ग्रेड पे सहित प्रशिक्षित वेतनमान देना होगा।
4) सभी नियोजित शिक्षकों के लिए ऐच्छिक स्थानांतरण की व्यवस्था करनी होगी!
5) 1-5 B.Ed योग्यताधारी शिक्षकों के लिए अविलंब संबर्धन कोर्स करावो!
6) स्नातक ग्रेड में बहाल शिक्षको को प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षक बनाओ!
7) प्राथमिक शिक्षकों के माध्यमिक -उच्च माध्यमिक में जाने पर वेतन संरक्षण एवं सेवा निरंतरता का लाभ देना होगा!
8) शिक्षक आंदोलन के क्रम में मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष पर किए गए झूठे मुकदमे वापस लो!
कार्यक्रम स्थल:- गर्दानीबाग पटना
तिथि और समय :- 15 मार्च 2023 के सुबह 8:00 से 16 मार्च 2023 के शाम 8:00 बजे तक!