पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मानव सेवा अभियान" में आज "रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्यों द्वारा लगभग 320 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को खोज खोज कर भोजन कराया गया। पटना NIT गाँधी घाट यों, PMCH गेट नo 2 गेट पर और बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान गोलार्ध होते हुए घूम घूम कर रोड पर जरूरतमंदों को सक्रिय सदस्यों ने भोजन कराया।
कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा मानव सेवा अभियान में सहयोगी बने। अभियान में समय दान करे व श्रमदान देकर मानव की समस्याओ को समझने की अपनी संवेदना जागृत करे। आज की कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोर कुमार ने किया। इस मौके पर सक्रिय सदस्य अभय कुमार यादव, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, केशव पटेल, राज कुमार, नीरज कुमार, अमर सिंह, लाल सिंह, पंकज मिश्रा दीपक श्रीवास्तव व कई युवा साथी मौजूद थे।