सरकारी कार्य से अच्छे कर्मों के साथ सेवानिवृत्त होने पर स्वागत होना चाहिए-जाकिर झुंझुनुवाला
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: नुआ में आज जलदाय विभाग में 36 साल लगातार सेवा कर आज मंगलवार को सेवानिवृत्त होने पर पंप ड्राइवर इक़बाल खान जी का जनहित एकता समिति की जानिब से माला, शॉल व साफा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि सरकारी सेवा में अच्छे कार्य कर सेवानिवृत्त होने पर समाज को चाहिए कि उनका स्वागत करे। क्योंकि इससे सरकारी सर्विस कर रहे कर्मचारी का हौशला बढ़ता हैं, ताकि वो अपने काम को जिम्मेदारी से निभाते रहे और बिना भृष्टाचार के अपने कार्य को अन्जाम देते रहे। इस मौके पर साथी कर्मचारी में स्वागत करने वालो में फीडर रामावतार जी, ब्रह्मदत्त बाबू, सिद्धार्थ कुलहरी, राजू शर्मा, पवन माली, रामसिंह हुडा, संतकुमार, रामचन्द्र बुडानिया, विजेन्द्र फागना, ताराचंद तेतरवाल, कैलाश खारिया, शंकर शर्मा, रामप्रताप जी, मुस्लिम सदर कप्तान मक़सूद खां, प्रिंसिपल हसनअली, कैप्टन जंगशेर खां, हवलदार इश्तियाक खां, मास्टर अलीहसन, मास्टर लियाकत खां, मुंशी फरियाद खां, थानेदार हामिद खां, फतेह मोहम्मद, अमीर हसन, अलादीन खां, मास्टर अनवार धोबी, लियाकत खां, मास्टर खादिम भाटी, नुसरत भाटी, गुलज़ार फौजी, इरसाद फौजी, प्रिंसिपल ताहीर खां, मास्टर जाकिर तंवर, सारेज खां, वसीम बबलू, तालिब फौजी, साहिल खां, शाहिद खां, तामीर खां, आबिद खां आदि सैंकड़ो लोगो ने स्वागत किया।