टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण हेतु बहरोड़ विधायक को सौंपा गया ज्ञापन!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: 14 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार, किसान व मजदूरों के हक़ के लिए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव वागड़ दौरे पर हैं। जहां विभिन्न विधानसभाओं में काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाएंगे। पीपलखूंट आने पर ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान के संरक्षक नाथूलाल पाटीदार एवम् संयोजक डॉ नरेश पटेल के निर्देशानुसार तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र टेलर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया हे राजस्थान में ओबीसी को 21% आरक्षण और एमबीसी को 5% आरक्षण का प्रावधान हैं, लेकिन राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी-एमबीसी को कोई आरक्षण दिया नहीं जा रहा हैं। यहाँ तक राज्य की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ (REET/कांस्टेबल/SI अन्य) में ओबीसी-एमबीसी को उम्र तथा प्रतिशत की छूट का प्रावधान हैं लेकिन उक्त छुट से भी टीएसपी के ओबीसी-एमबीसी वर्ग को वंचित कर दिया गया हैं। पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के पदों पर ओबीसी को कोई आरक्षण नहीं दिया जा रहा हैं।
विधायक से निवेदन किया है कि विधानसभा में अन्य मुद्दों के साथ साथ टीएसपी में ओबीसी-एमबीसी को संवैधानिक आरक्षण का मुद्दा और जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठाये।
इस दौरान विरेन्द्र टेलर, पवन निनामा, सतीश निनामा अन्य उपस्थित रहे।