पूरा पानी नहीं मिला तो 2 मार्च को पंजाब हाईवे जाम करेगे किसान!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: गंगनहर में एक मार्च तक 2500 क्यूसैक पानी नहीं मिला तो किसान 2 मार्च को पंजाब राजस्थान हाइवे जाम करेंगे। किसानों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन के बाद यह फैसला किया सरकार के प्रतिनिधि जिला प्रशासन के अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में अपनी मांग मनवाने के लिए यही रास्ता नजर आ रहा है। किसान को गंगनहर में पूरे पानी की मांग पर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां धरना लगा दिया। किसानों का कहना था कि उनकी बात सुनने के लिए कलेक्टर केबिन से बाहर आएं और किसानों को आश्वासन दें, लेकिन जिला कलेक्टर ने उनकी बात नहीं मानी। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में SDM मनोज मीणा और गंगनहर के ASI धीरज चावला को भेजा। लेकिन किसान इससे सहमत नहीं हुए। उनका कहना था कि कलेक्टर को उनकी बात सुनने आना होगा। जब देर तक कलेक्टर किसानों से मिलने नहीं आए तो किसानों ने 1 मार्च तक पूरा पानी नहीं मिलने पर 2 मार्च को स्टेट हाइवे जाम करने की चेतावनी दे दी।
कलेक्टर को बाहर बुलाने पर अड़े किसान जुलूस के रूप मे कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना लगा दिया। कलेक्टर ऑफिस के मेन गेट के बाहर बैठे। किसानों का कहना था कि कलेक्टर जब तक उनसे मिलने नहीं आते हैं वे यहीं बैठे रहेंगे। इसके बावजूद दोपहर 3 बजे के बाद तक जब जिला कलेक्टर बाहर नहीं आए तो किसानों ने 1 मार्च तक गंगनहर में 2500 क्यूसैक पानी नहीं मिलने पर 2 मार्च को राजस्थान पंजाब हाइवे पर गांव साधुवाली के पास जाम लगाने की चेतावनी दी।