प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र एवं कमजोर वर्गों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6502 करोड़ के ऋण वितरण किए जायेगे!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: झुंझुनु जिले की त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीमान लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे 2022-23 हेतु 5013 करोड़ के ऋण वितरण के लक्ष्य जिले की सभी बैंकों को प्रदान किए गए है वहीं दिसंबर 2022 तक 5168 करोड़ के ऋण वितरण कर 103 % का लक्ष्य प्राप्त किए है। जिला कलक्टर ने सभी बैंकों को बताया कि जिले में IGSCCY के तहत लंबित सभी आवेदन पत्रों का जल्द से सकारत्म निस्तारण करें। अग्रणी जिला प्रबंधक रतन लाल वर्मा ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएमई ऋण बढ़ाने पर बल दिया। IMSUPY में राज्य स्तर पर झुंझुनूं जिला प्रथम स्थान आने पर सभी बैंकर्स को बधाई के पात्र है, जिसमे सभी बैंकों एवं विभागों का पूर्ण सहयोग मिला। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री वी के गुप्ता ने सभी बैंकों को वित्तीय साक्षरता समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता के प्रसार हेतु बैंकों को अभियान मोड में कार्य करने आग्रह किया एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों जिसमे किसानों,महिलाओं, बेरोजगारों,स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया | जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री राजेश कुमार मीणा ने जिले में केसीसी बढ़ाने पर जोर दिया, वित्तिय वर्ष 2023-24 PLP पर चर्चा की साथ में कृषि संबधी विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया । अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा के उपक्षेत्रीय प्रमुख श्री पाला राम चौधरी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में उपनिदेशक विप्लव न्योला, अभिषेक चोपदार जिला उद्धोग केंद्र, सज्जन सिहाग क्षेत्रीय प्रमुख बीआरकेजीबी, नवदीप सिंह आरसेटी, राम सिंह न्योला, पवन कडवासरा, संजय सैनी, दिनेश कुमार एवं समस्त बैंकर्स जिला समन्वयकों द्वारा भागीदारी रही |