रामगढ़ एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा तहसील रंगमंच पर अधिवक्ताओं का धरना!
रामगढ़ (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: अलवर एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर राजस्थान सरकार व विधायक रामगढ़ साफिया जुबेर खान के खिलाफ जमकर की नारेबाजी रामगढ़ बार एसोसिएशन के द्वारा रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान व राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी मांग को लेकर रामगढ़ तहसील रंगमंच पर सोमवार कोधरने पर बैठ गए थे, जिनके विरोध में धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। बार के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार यादव एडवोकेट फखरुद्दीन खान ने बताया ने मीडिया को अवगत कराते हुए बताया कि जब तक राजस्थान सरकार रामगढ़ में एडीजे कोर्ट नहीं बनवा देंगे तब तक रामगढ़ के वकीलों का धरना जारी रहेगा और आंदोलन को अगर बढ़ाना पड़ा तो वकील रामगढ़ बाजार भी बंद करेंगे। इस मौके पर रामगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाखन दत्त शर्मा, दिनेश शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष राजकुमार यादव, एडवोकेट रोहिताश सैनी, तैयब हुसैन, शब्बीर खान, रहमान खान, एडवोकेट सनत जैन सियाराम, एडवोकेट कमल कांत शर्मा, मुकेश चौधरी, मुकेश सैनी, रघुवीर चौधरी, रघुवीर गुर्जर, राजेश जैन, सुनील यादव, राकेश यादव, मनीष मोहित जैन, एडवोकेट पोसवाल संजय कुमार, जुम्मे खान, नोटरी रघुवर प्रसाद जैन व नोटरी धर्मपाल वर्मा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।