संदीप सोनी वसुंधरा राजे समर्थक मंच के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोनीत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
झुन्झुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जयपुर राजस्थान वसुंधरा राजे समर्थक मंच की कार्यकारिणी का विस्तार और विहंगम स्वरुप देने की कड़ी में वसुंधरा राजे समर्थक मंच के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नईवाल ने मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया की अनुशंसा पर झुन्झुनू जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया है। इसको लेकर कैलाश नईवाल व महेश बसावतिया ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में चालू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर प्रदेश की जनता तक पहुंचाना ही मंच का मुख्य उद्देश्य है। गरीबों, किसानों, युवाओं, वंचितों व शोषित वर्ग को लेकर उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं को आज भी प्रदेश की जनता याद कर उन्हें दुबारा मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहती है। उन्होंने संदीप सोनी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वसुंधरा राजे की नितियों व जनहित को समर्पित उनके जज्बे को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज व प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया ने नव नियुक्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप सोनी को निर्देश दिया कि जिले की कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करें।