सारण: रात दो घरों में लाखों की चोरी!
सारण (बिहार): सारण में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार की देर रात चोरो ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दो घरों से हजारों रुपये नगदी समेत लाखो रुपये की संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुच पुलिस ने पीड़ित परिजन से घटना की जानकारी ली और जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदनसाठ एवं साधपुर गांव में एक ही रात चोरो ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित गृहस्वामी मदनसाठ गांव निवासी व मंदिर के पुजारी राजनाथ गिरि ने घटना के सम्बंध में बताया कि घटना उस समय की है जब घर के सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे तभी किसी तरह चोर घर मे घुस गए और बारी-बारी से पाँच कमरों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो के आभूषण की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी अगले दिन हुई जब घर के किसी सदस्य की नजर कमरे के खुले दरवाजे पर पड़ी। जब अंदर जाकर देखा गया तो कमरे का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और बक्से व ट्राम खुला है और समान व रुपये गायब है। घटना में चोरो ने बक्से में रखे पन्द्रह हजार नगदी के साथ सोने-चांदी के लाखो के कीमती कई जेवरात व कपड़े आदि समान की चोरी कर ली है।
वही दूसरी घटना साधपुर गांव के हरिजन टोली बस्ती में उसी रात जितेंद्र राम के घर मे घुसकर चोरो ने नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना में दस हजार नगदी समेत हजारों रुपये के आभूषण आदि समान की चोरी का परिजनों का अनुमान है। घटना के सम्बंध में पीड़ितो ने थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।