मुर्गा लदा पिकअप वैन पलटा, दबकर सैकड़ो मुर्गे मरे!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): अमनौर थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर अमनौर-सोनहो मुख्य पथ खोरी पाकड़ खर्ग गांव के पास एक मुर्गा लदा पिकअप भान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी, जिससे अफरातफरी मच गई। वहीं चालक व खलासी बालबाल बच गये है। इस घटना के दौरान सैकड़ों मुर्गे मर गए। घटना में यह भी बताया जा रहा है कि कुछ लोग दर्जनों मुर्गे लेकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना अमनौर पुलिस को दिया तत्पश्चात पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दुसरे गाड़ी में मुर्गे को लोड कराकर भेजा। घटना की जानकारी देते हुए पिकअप चालक महम्मद नौसाद ने बताया कि गाडी सीवान की है जो पटना से आठ सौ मुर्गा लेकर मुजफ्फरपुर जा रही था। एक दूसरे गाड़ी के झटके लगने से वान अनियंत्रित हो गयी तथा पलट गई जिसमें लगभग ढाई सौ मुर्गो की मौत हो गयी।