प्रो. (डॉ) राजेन्द्र किशोर गोकुल के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन!
सारण (बिहार): डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा में पूर्व प्राचार्य रहे प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र किशोर गोकुल के निधन की सूचना पा कर डॉ पी०एन० सिंह डिग्री कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि बिगत 17 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर आज शुक्रवार को महाविद्यालय परिवार द्वारा उनकी आत्मा के शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया गया। उनकी धर्मपत्नी प्रोफेसर डॉक्टर सरोज बाला गुप्ता भी महाविद्यालय में मनोविज्ञान की प्रोफ़ेसर है। शोक सभा में प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर हरि बल्लभ मिश्र, प्रोफेसर डॉक्टर विवेकानंद तिवारी, प्रोफेसर एन0के वर्मा, प्रोफेसर इरशाद मोहम्मद, प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, प्रोफेसर श्री भगवान पांडे, राम बिहारी सिंह, राजीव कुमार शर्मा, चंदेश्वर ठाकुर, सुरेंद्र सिंह आदि महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गणों आदि शामिल हुए।