'दोषी बचें नही और निर्दोष फंसे नही!' श्लोगन के साथ सरयू पार में शांति समिति की बैठक सम्पन्न!
सारण (बिहार) सवांददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के मुबारकपुर पंचायत के मुखियापति के समर्थकों द्वारा पिछले दो फरवरी को अपने मुर्गाफार्म में बंधक बनाकर निर्ममता पूर्वक की गई पिटाई से दो युवकों की हुई मौत तथा प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के आक्रोशित युवकों द्वारा मुखिया के गांव सिधरिया टोला में की गई आगजनी की घटना से क्षेत्र में उतपन्न तनाव के इक्कीस दिनों बाद सारण जिला प्रशासन के संयोजकत्व में गुरुवार को सरयू पार मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में पूर्ववत भाईचारा कायम करने का संकल्प लिया गया। छपरा के सदर एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दोनों पक्षों से जुड़े लोगों के अलावा प्रखण्ड प्रमुख कमला देवी, सदर एसडीपीओ एमपी सिंह, बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ धनंजय कुमार तथा थानाध्यक्ष अशोक दास सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने एक स्वर से दोषी बचे नही तथा निर्दोष फंसे नही का संकल्प दोहराया।
बैठक में उपस्थित एक पक्ष के लोगों ने कांड के मुख्य अभियुक्त विजय यादव की अबतक गिरफ्तारी नही किये जाने पर आक्रोश जताया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने कार्रवाई के नाम पर पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों खासकर महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बैठक में शामिल लोगों ने मुबारकपुर से सटे पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा होली के पूर्व गणमान्य लोगों की अलग अलग बैठक बुलाकर मुबारकपुर से जुड़े तनाव को कम करने की पहल करने तथा मुबारकपुर पंचायत के अलावा गांव से बाहर तैनात किए गए पुलिस को हटा लिए जाने पर सहमति जताई। बैठक में घटना के लिए युवकों में जाति के नाम पर धमक बनाने की प्रव्रीति तथा मुखियापति द्वारा हनक बढ़ाने एवम घटना के दिन हुई प्रशासनिक चूक को जिम्मेवार बताया गया।
बैठक में होली से पहले पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पहले अलग अलग बैठक करने तथा फिर दोनों पक्षों की एक सामूहिक बैठक कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अश्लील गीत बनाने गाने एवम बजाने पर सामाजिक और सरकार के स्तर पर विरोध करने व सख्ती पूर्वक पाबन्दी लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की।
बैठक में मुखियापति उदय शंकर सिंह, सुनील सिंह उर्फ साहेब सिंह, मनीष सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय, मनीष कुमार सिंह, दीपक मिश्रा, सुमन प्रसाद, मिन्टू यादव, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश महतो, पूर्व जिप सदस्य हरेश यादव, नीरज सिंह, राजेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष मोहन सिंह, सरपंच भरत सिंह, प्रमोद दुबे, बीडीसी लक्ष्मण यादव, ईश्वर सिंह, अभय नारायण सिंह, सत्येन्द्र यादव, जगदीश यादव तथा नबी अहमद समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे। बैठक के पश्चात पदाधिकारियों ने मुबारकपुर तथा सिधरिया टोला का दौरा किया तथा दोनों पक्ष के लोगों की भी दलील सुनी।