भगवान परशुराम जी की मूर्ति खंडित करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए- महेश बसावतिया
झुंझुन (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: उदयपुर के गांव रावलिया तहसील गोगुंदा में लगी विप्रो के इष्टदेव भगवान परशुराम जी की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने को लेकर झुंझुनूं विप्र समाज के सशक्त हस्ताक्षर व भाजपा नेता महेश बसावतिया ने तीव्र भर्त्सना की है। इसको लेकर महेश बसावतिया ने एक बयान में कहा है कि इसको लेकर प्रदेश के सम्पूर्ण विप्र समाज आक्रोशित हैं। उन्होंने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विप्रो के साथ किए जा रहे भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व आगामी चुनावों में इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इस अमानवीय कृत्य को लेकर सरकार से मांग की है कि मुर्ति खंडित करने वाले असमाजिक तत्वों को कानूनी कार्यवाही करते हुए तुरंत गिरफ्तार किया जाए, जिससे समाज में समरसता बनी रहे। इसके साथ ही समस्त विप्र समाज का आह्वान किया कि तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाए।