भारतीय मानकों पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित!
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज गुरुवार को भारतीय मानकों पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला स्तर के अधिकारियों को भारतीय मानक और भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान बीआईएस जयपुर के हेड एम के प्रमाणिक ने भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रण के अंतर्गत होने वाले अनिवार्य प्रमाणीकरण, सरकारी विभागों द्वारा उपयोग लिए जाने वाले उत्पादों, मोबाइल पर बीआईएस केयर ऐप का उपयोग इत्यादि पर जानकारी दी। कार्यशाला में बीआईएस के वैज्ञानिक प्रीतम अग्रवाल एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।