सारण: ट्रक ने बाइक को मारी सामने से टक्कर! एक युवक की मौके पर ही मौत!
सारण (बिहार): दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय मुज्जफर की घटना। बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रक ने सामने से मारी टक्कर, जिसमे एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी। वहीं टक्कर के पश्चात ट्रक सड़क किनारे फंस गई। मौके से नजर बचाकर ड्राइवर फरार। जख्मी युवक का पटना में इलाज चल रहा है। जबकि मृतक के शव को दरियापुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान माँझी थाना के डूमाइगढ़ निवासी ललन सिंह का भतीजा शुशांत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह। जबकि गंभीररूप से घायल युवक माँझी थाना के ही सलेमपुर निवासी दिनेश्वर सिंह का पुत्र राजन कुमार बताया जाता है। खबर सुन कर दोनों परिवारों में चीखपुकार मच गई है।