शराब ठेकेदारों ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन!
श्रीगंगानगर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: आबकारी विभाग की शराब नीति एवं पंजाब से लाकर शहर के मैरिज पैलेसों में परोसी जा रही अंग्रेजी शराब तथा जिले में हथकढ शराब बिक्री के विरोध में आज शहर के शराब ठेकेदारों ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्य के आबकारी मंत्री तथा आबकारी अधिकारियों के विरूद्ध नारेबाजी की। तत्पश्चात शराब ठेकेदारों का एक शिष्टमण्डल कांग्रेस नेता एवं शराब ठेकेदार प्रेम नायक के नेतृत्व में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अजीत सिंह से मिला और उन्हें शराब ठेकेदारों की पीड़ा से अवगत करवाया।
इस अवसर पर शराब ठेकेदारों प्रेम नायक, रफीक चौपदार, भारत व राजेश आदि ने अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अजीत सिंह को बताया कि श्रीगंगानगर में पंजाब से लाकर सस्ती शराब लाकर बेची जा रही है। साथ ही शहर के ज्यादातर मैरिज पैलेस में शादी समारोह आदि में पंजाब एवं बाहरी शराब ठेकों की शराब परोसी जाती है। इसके अलावा कई गांवों में अवैध हथकढ शराब की बिक्री की जाती है, जिसके कारण राज्य सरकार से ठेेके पर लेकर शराब ठेकों का संचालन करने वाले ठेकदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। आबकारी अधिकारियों द्वारा पंजाब सीमा के गांव साधुवाली में अवैध शराब की तस्कारी रोकने के लिए आबकारी चौकी बनाई जानी चाहिए। इस पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने कहा कि इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा तथा आबकारी नीति के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।