राजस्थान (संवाददाता सुरेश सैनी): बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्र सेड़वा इलाके के विष्णु धाम सोनरी से बीकानेर के मुक्तिधाम मुकाम के लिए पर्यावरण का संदेश लेकर मैराथन दौड़ यात्रा पर निकले पुखराज का चौहटन कस्बे में स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों सहित वरिष्ठ लोगों ने स्वागत किया है। आपको बता दें कि पुखराज कल 16 फरवरी से विष्णु धाम सोनड़ी से बीकानेर के मुक्तिधाम मुकाम के लिए 550 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकला है यह यात्रा पुखराज मात्र 3 दिन कुछ घंटों में पूरी करेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी पुखराज कई स्थानों पर चंद घंटों में अपनी इस प्रकार की यात्रा पूरी कर चुका है पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित से प्रेरित होकर पुखराज ने यह यात्रा शुरू कर दी है शरीर को फिट एवं पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर इस प्रकार की मैराथन यात्रा कर रहा है।