/// जगत दर्शन न्यूज़
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) ब्यूरोचीफ वीरेश सिंह: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04064/04063 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को तथा जोगबनी से 06 से 13 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 21.10 बजे, शाहजहाँपुर से 22.19 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.20 बजे, अयोध्या कैंट से 04.25 बजे, शाहगंज से 05.50 बजे, आजमगढ़ से 07.15 बजे, मऊ से 08.15 बजे, बलिया से 10.17 बजे, छपरा से 11.45 बजे, हाजीपुर से 13.20 बजे, बरौनी से 15.40 बजे, बेगूसराय से 16.02 बजे, खगड़िया से 16.52 बजे, नवगछिया से 17.42 बजे, कटिहार से 19.50 बजे, पूर्णिया से 20.35 बजे, अररिया से 21.10 बजे तथा फारबिसगंज से 21.32 बजे छूटकर जोगबनी 22.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 06 से 13 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को जोगबनी 01.20 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 01.35 बजे, अररिया से 02.00 बजे, पूर्णिया से 03.25 बजे, कटिहार से 04.30 बजे, नवगछिया से 05.32 बजे, खगड़िया से 06.32 बजे, बेगूसराय से 07.12 बजे, बरौनी से 08.00 बजे, हाजीपुर से 10.10 बजे, छपरा से 11.25 बजे, बलिया से 12.30 बजे, मऊ से 13.50 बजे, आजमगढ़ से 14.45 बजे, शाहगंज से 17.00 बजे, अयोध्या कैंट से 19.30 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.20 बजे, शाहजहाॅपुर से 04.37 बजे, बरेली से 05.38 बजे तथा मुरादाबाद से 07.58 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.10 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी होली विषेष गाड़ी 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस होली विषेष गाड़ी 05 से 12 मार्च, 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सीतामढ़ी से तीन फेरों हेतु चलाई जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी होली विषेष गाड़ी 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.40 बजे, बरेली से 05.05 बजे, लखनऊ से 09.50 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, नरकटियागंज से 18.35 बजे तथा रक्सौल से 19.35 बजे छूटकर सीतामढ़ी 21.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 05 से 12 मार्च, 2023 तक तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सीतामढ़ी से 00.15 बजे प्रस्थान कर रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.00 बजे, बरेली से 17.42 बजे तथा मुरादाबाद से 20.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 23.45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुविधाओं के उन्नयन, नई तकनीक का उपयोग, विकास कार्यों, नई लाइनों का निर्माण, विद्युतीकरण, गाड़ियों के संचलन में सुगमता आदि कार्यों में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में विगत वर्षों में वाराणसी मंडल में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण करके रेल संचलन को तीव्रगमी एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना को तेजी से कार्यान्वित किया जा रहा है।
पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के गोरखपुर छावनी- पनियहवाँ रेल खण्ड पर सिसवां बाजार रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म के निर्माण के उपरांत प्लेटफार्म संख्या 01 से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर मंडल की इंजीनियरिंग यूनिट द्वारा 37.60x0.5x01 मीटर के दो गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य 15,फरवरी 2023को सम्पन्न हुआ । गर्डरों की लांचिंग यह चुनौतीपूर्ण कार्य सिसवां बाजार में पहली शिफ्ट में मात्र 03:30 घंटे का ट्रैफिक एवं कर्षण ब्लाक लेकर सुरक्षा मानकों के साथ सफलतापूर्वक किया गया । गर्डर लांचिंग में 250 मीट्रिक टन क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया । सिसवां बाजार स्टेशन पर लाँच किये गये 02 गर्डरों की लम्बाई 37.6 मीटर तथा वजन 40 टन है । खड्डा स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल बन जाने से यात्रियों को सुरक्षित ढंग से प्लेटफार्म बदलने की सुविधा मिलेगी और परिचालन में भी सुविधा होगी।
इस कार्य हेतु प्री एफओबी लॉन्चिंग की तैयारी पहले से शुरू कर ली गई थी जिसमें क्रेन प्लेसमेंट, मटेरियल शिफ्टिंग और अन्य कार्यों के लिए लाइन संख्या -2 का पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था । इस अवधि के दौरान गर्डर लॉन्चिंग (2 नग), सुरक्षा संबंधी वेल्डिंग कार्य, टीआरडी कार्य और अन्य संबद्ध नियोजित गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।