केलवा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मामला!
पुलिस ने 2 बदमाशों का धर दबोचा!
राजसमंद (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जिले का केलवा थाना क्षेत्र आज रात उस वक्त फायरिंग से दहल उठा जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। राजसमंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा और केलवा थाना अधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने दिलेरी दिखाते हुए दो बदमाशों को डिटेन कर लिया। वही अपहृत व्यक्ति को भी दस्तयाब कर लिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। राजसमंद पुलिस ASP शिव लाल बेरवा ने बताया कि सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपक मेनारिया और किशन मेनारिया ने उदयपुर के ही किशन लाल रेबारी नामक व्यक्ति का अपहरण किया और उससे 1 बीघा जमीन या करीब 35 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने किशन लाल का अपहरण कर लिया और उसे लेकर राजसमंद जिले की सीमा में दाखिल हो गए। वापस उदयपुर लौटते समय उदयपुर डीएसटी टीम और राजसमंद पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा किया और केलवा थाने के बाहर नाकाबंदी कर दी। तेज रफ्तार आ रही बदमाशों की कार नाकाबंदी के दौरान वेरीगेटेड से टकराकर वापस गोमती चोराहा की तरफ जाने लगी।
इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बदमाशों की गाड़ी को टक्कर मारी, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी । केलवा थाना अधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की और दिलेरी दिखाते हुए बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक यह सारा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है और बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग की। लेकिन पुलिस ने दिलेरी दिखाते हुए बदमाशों को डिटेन करते हुए अब अपहृत व्यक्ति को भी दस्तयाब कर लिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी और तहकीकात के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।