बोलेरो में अवैध शराब के साथ चालक गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण में पुलिस को वाहन जांच अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मांझी प्रखंड के बिहार एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु पर वाहन चेकिंग के दौरान एलटीएफ प्रभारी टिंकु कुमार एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त छापेमारी में एक बोलेरो से अवैध शराब उत्तर प्रदेश से बिहार लें आने के क्रम में जब्त कर ली गयी है। उक्त बोलेरो से 18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। माँझी थाने में एलटीएफ के प्रभारी टिंकु कुमार ने संवाददाताओं को दूरभाष पर जानकारी दिया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि होली के समय तक लगातार छापेमारी की जाएगी। उक्त मौके पर दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।