बिग ब्रेकिंग: मुबारकपुर हत्या कांड के मुख्य आरोपी मुखियापति विजय यादव गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिला के माँझी थानांतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर बहुचर्चित हत्या कांड (मांझी थाना कांड संख्या- 38/23) में गठित SIT द्वारा मुख्य अभियुक्त विजय यादव (पिता स्व० मथुरा यादव) को रिविलगंज थाना स्थित सिताब दियारा से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है।