रोटी बैंक पटना ने जरूरतमंदों को कराया भोजन!
पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा शनिवार की शाम सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान गोलार्ध एवं एनआईटी घाट नियर पटना कॉलेज, व गांधी घाट के आस-पास असहाय, जरूरतमंद लोगों को रिक्शा पर भोजन रखकर घूम-घूम कर एवम खोज-खोज कर सक्रिय सदस्यों ने भोजन वितरण किया।
इस दौरान कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन ने कहा पूरी पटना शहर में जहां जरूरत होगी वहां फाउंडेशन यथाशक्ति जरूरतमंदों के लिए सदैव सेवा में समर्पित रहेगी एवं है। वही आज कार्यक्रम के सेवा हेतु समय दान देने नए युवा साथी ओंकार कुमार, ऋषिकेश कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार यतींद्र यादव एवं कई युवा साथी मौजूद थे।