श्री महामाया गौशाला के विकास को लेकर हुआ गहन विचार विमर्श!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सीकर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: सीकर जिले के खंडेला में स्थित श्री महामाया गौशाला जो कि त्रिवेणी धाम महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विश्व स्वरूपदास काठिया बाबा के सौजन्य से संचालित है, इस गौशाला के विकास व गौ वंश की सेवा को संकल्प को लेकर चर्चा की गई। बेसहारा गौवंश के संरक्षण को लेकर सुझाव लेने के साथ ही जनसहयोग लेने पर सहमति हुई। उपस्थित सभी महानुभावों ने गौवंश को बचाने के संकल्प के साथ ही काठिया बाबा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
इस गौशाला में करीब 1000 गौवंश है। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में अभयदास जी महाराज, भाजपा नेता व वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया, श्री बूंटीराम जनकल्याण संस्थान के सचिव धीरेन्द्र चौधरी, उमराव सिंह पूर्व प्रधान खंडेला पंचायत समिति, पत्रकार ओम शर्मा रामगोपाल नारनोली, सुरेश सैनी, प्रकाश सैनी, धूड़ाराम आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी महानुभावों ने कहा कि सनातन धर्म की पताका के वाहक काठिया बाबा द्वारा गौवंश को समर्पित उनके उल्लेखनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। काठिया बाबा जैसी महान विभूतियों के कारण ही सनातन धर्म पूरे विश्व में पताका फहरा रहा है।