व्हाट्सएप कॉल के जरिये 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला गैंगेस्टर राजू पण्डित गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
मित्रपुरा (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: बौंली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर अविनाश उर्फ राजू पंडित (पुत्र दिलीप शर्मा निवासी लोरवाडा,सूरवाल) को गिरफ्तार कर लिया है। बौंली थानाधिकारी कुसुमलता मीना के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक दौलत सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अविनाश उर्फ राजू पंडित को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गैंगेस्टर राजू पंडित ने कुछ दिनों पहले बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल को 50 लाख रूपये की फिरौती की डिमांड करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसको लेकर के प्रधान कृष्ण पोसवाल ने 15 जनवरी 2023 को बौंली थाने आरोपी गैंगेस्टर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमे 12 जनवरी को गैंगस्टर अविनाश उर्फ राजू पंडित ने उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल के जरिए किडनैप कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही 50 लाख रुपये की राशि की मांग की थी।
प्रधान ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि आरोपी आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। बौंली थाना पर उक्त प्रकरण दर्ज किया गया था। बौली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अविनाश उर्फ राजू पण्डित को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर जेल से गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।