मुबारकपुर गोली कांड में मृतक का शव पहुंचा गांव! मचा कोहराम!
ब्रेकिंग न्यूज़ /// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के मुबारकपुर में मृतक अमितेश कुमार सिंह का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के रुदन क्रंदन से मामला गमगीन हो गया। शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा पुलिस को वापस लौटने की मांग करने लगे। हालाँकि सदर एसडीपीओ एमपी सिंह के नेतृत्व में पांच घण्टे तक पुलिस मृतक के दरवाजे पर जमी रही। परिजन आरोपी मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को गिरफ्तार करने तथा एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। हालाँकि सदर एसडीओ अरुण कुमार के मौके पर पहुँचकर समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हो गए। परिजनों ने वरीय पदाधिकारियों से मामले का अनुसंधान सदर एसडीपीओ से कराने माँझी थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने तथा दर्ज प्राथमिकी में मुखिया आरती देवी का नाम शामिल किये जाने की मांग कर रहे थे। मृतक के पिता जयप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि मुखिया प्रतिनिधि तथा समर्थक कमरे में बन्द कर मारते पीटते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
बताते चलें कि गुरुवार की शाम स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गाफार्म पर कथित रूप से फायरिंग करने तथा बाद में मुखिया समर्थकों द्वारा कमरे में बन्द कर पिटाई किये जाने के कारण मुबारकपुर निवासी अमितेश कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके अलावे बुरी तरह जख्मी राहुल कुमार सिंह तथा विक्की कुमार सिंह अभी भी पटना में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। इधर मृतक के पिता के बयान पर माँझी थाने में दर्ज कर ली गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में पांच नामजद तथा 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि मुखिया पति विजय यादव द्वारा एक साजिश के तहत सिधरिया टोला स्थित अपने मुर्गाफार्म पर बुलाकर तीनो युवकों की बेरहमी से पिटाई कराई गई, जिसमें अमितेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्री भी है।
उधर पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर भी पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। मृतक के दरवाजे पर गांव के लोगों के अलावा पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह तथा जदयू नेता निरंजन सिंह आदि भी समझाने बुझाने में जुटे रहे।