होली त्यौहार को लेकर नए एसपी ने शहर का किया निरीक्षण। आमजन को दिया संदेश पुलिस कर रही है उनकी सुरक्षा, नहीं रहे किसी तरह का भय!
बारां (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: बारां में आए नए जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने मंगलवार शाम को खासे पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर शहर की स्थिति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन, डीवाईएसपी राजेंद्र मीणा व कोतवाली सीआई राजेश खटाना सहित खासा पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। शहर के प्रमुख मार्ग प्रताप चौराहा, धर्मादा चौराहा, मीट मार्केट व तालापाड़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च के साथ स्थिति देखी। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि होली का त्यौहार आने वाला है। साथ ही उन्होंने यहां नया जोइन भी किया है। इसको लेकर इलाका देखा। लोगों को संदेश दिया कि हम उनकी सुरक्षा के लिए यहां काम कर रहे हैं। किसी तरह का भय ना हो यह सुनिश्चित करने व इलाके को देखने के लिए फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।