श्रीगंगानगर: बॉर्डर पार से नशे की तस्करी पर लगेगी रोक!
श्रीगंगानगर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: पुलिस आधीक्षक परिस देशमुख ने कहा है कि बॉर्डर पार से नशे की तस्करी पर रोक लगाई जाएगी। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। देशमुख ने कार्यभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि जिले के हालात के अनुसार काम किया जाएगा और वर्तमान दौर में अपराधी तकनीक का सहारा ले रहे हैं। इसके जरिए वे तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि हम अपराधियों से आगे रहकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएं। तस्करी रोकने के लिए लाएंगे जागृति। SP देशमुख ने कहा कि तस्करी रोकने के लिए हम बॉर्डर एरिया के लोगों में जागृति लाएंगे। उन्हें खुद से जोड़कर ऐसी घटनाओं को रोकने के प्रयास करने के लिए तैयार करेंगे। पंजाब इलाके से श्रीगंगानगर आकर वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में उनका कहना था कि अपराधी कहीं का भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।