दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल!
कामा (राजस्थान): संवाददाता सुरेश सैनी: कामा क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों का सिलसिला बड़े पैमाने पर जारी है। आए दिन ओवरलोड गाड़ियों से बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ओवरलोड गाड़ियों को बंद कराने में नाकामयाब है। गत दिनों विजय दास बाबा ने अवैध खनन व ओवरलोड गाड़ियों को बंद कराने के लिए अपने प्राणों का आत्मदाह किया था। लेकिन ब्रज क्षेत्र कामा में अवैध खनन व ओवरलोड गाड़ियों का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है। जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आज सुबह दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। ट्रकों की भिड़ंत में चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जोरदार टक्कर के दौरान परिचालक ट्रक की केबिन में बुरी तरह फस गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की भारी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों की मदद से परिचालक को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद कामा थाना पुलिस व घिलावटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। कामा क्षेत्र के गांव घिलावटी के पास कुलवाना मोड की है घटना।