द्विदलीय गायन प्रतियोगिता में शिव-विवाह की प्रस्तुति पर भक्त हुए भावविभोर!
सिवान (बिहार) संवाददाता नीतेश सिंह: सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध एतिहासिक स्थल बाबा महेन्द्र नाथ के नगरी मेहन्दार में शनिवार की देर रात व शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी द्विदलीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकार दिलीप साहनी व भोजपुरी गायिका जूही तिवारी ने भगवान भोलेनाथ व माँ पार्वती की विवाह प्रसंग की सांगीतिक प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी रही व रात भर लोग शिव विवाह का आनंद उठाये।
कार्यक्रम के दौरान विशेष सह्योगकर्ता व मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर निवासी हरेन्द्र सिंह व हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार नितेश कुमार सिंह तथा अनिल प्रसाद को ब्यास दिलीप साहनी द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानीत किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमोद मंडल दुर्गेश पाण्डेय शिवकुमारी देवी, शैल देवी, मनबोध सिंह निराला, रामजी प्रसाद, आजाद यादव, मुकेश कुमार, धनंजय पाण्डेय, शत्रुघ्न यादव व पप्पू चौधरी आदि मौजूद रहे। मंच संचालक प्रभावती देवी ने किया।