विधायक जीआर खटाणा ने करीब 2 करोड़ 28 लाख 9 हजार रुपये की लागत से बनने वाली आधा दर्जन सड़को का किया शिलान्यास!
बांदीकुई (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: बांदीकुई के लोकप्रिय विधायक भवन एवं अन्य सनिर्माण राज्य स्तरीय सलाकार समिति श्रम विभाग के अध्यक्ष जीआर खटाणा ने आज करीब 2 करोड़ 28 लाख 9 हजार रुपये की लागत से बनने वाली आधा दर्जन के करीब सड़को का शिलान्यास किया।
जिसमें खेड़ा से पिपली झोपड़ी बालाजी सड़क 44.36 लाख रुपये की लागत से करीब 1.75 किलोमीटर लंबी सड़क का व रलावता सड़क से खेड़ी सड़क करीब 63.38 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2.50 किलोमीटर लम्बी सड़क का व खेड़ी रोड से मानपुर सड़क 25.35 लाख रुपये की लागत से करीब 1 किलोमीटर लम्बी सड़क का वह खैरपुर चौराहे से पिपली वाली ढाणी तक सड़क 35 लाख रुपये की लागत से करीब 1.50 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया। वही पुन्द्रपाडा हॉस्पिटल होते हुये पुन्द्रपाडा सड़क 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली करीब 1 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया और कहा कि इन सड़कों के बनने से दर्जनों गांवों के लोगो को आने जाने में सुविधा मिलेगी।
वही जहां पहले इन गांवो के लोगो को काफी फेर खाकर आना पड़ता था उसमें दूरी में भी कमी आएगी। वही उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में मैं कोई कसर नही छोडूंगा आप तुलना कर लीजिये। पिछले विधायको के कार्यकाल से और मेरे कार्यकाल की पहले बांदीकुई में जहां सिर्फ एक कॉलेज हुआ करती थी जो भी स्वर्गीय राजेश पायलट जी के समय मे खुली थी। अब हमने तीन और नये सरकारी कॉलेज खुलवा दिये हैं। अब बांदीकुई में एक नही चार सरकारी कॉलेज होगये हैं, जिसमे हाल ही मैं आभानेरी में कन्या कॉलेज की घोषणा हुई हैं, जिससे कि यहाँ तक कि बच्चियों को अब सुविधा मिलेगी व उन्हें पढ़ाई के लिये बांदीकुई नही जाना पड़ेगा। यही आपके पास में ही वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगी। वही आने वाले समय मे जनता जीतना मांगेगी उससे ज्यादा मैं विकास कार्य करवाऊंगा।