मेरे जीने का सबब तुम हो।
किसी ने लिखा, क्या ग़ज़ल,
क्या नज़्म , क्या शायरी,
मेरे तो हर अल्फ़ाज़ का मतलब तुम हो,
अब हमारा जवाब भी सुन लो।
—————
💐निरेन कुमार सचदेवा (बेंगलुरू)
कुछ पल पहले का तो पता नहीं,
लेकिन जब से तुझे देखा है,
बन गए मेरे जीने का सबब तुम हो।
सिर्फ़ ग़ज़ल ही नहीं,
क़िस्से, कहानियाँ भी लिख लेता हूँ मैं,
उन सब क़िस्से और कहानियों का राज तुम हो।
बज उठें है वीणा के ताल,
दिल में तुम से मिलने के बाद,
इन तालों में छुपा हुआ साज़ तुम हो।
आशिक़ी ने हमें एक छोटा मोटा,
गायक भी बना दिया है,
महफ़िलों में गाने लगा हूँ मैं,
लेकिन जो गीत मैं गाता हूँ,
उनकी आवाज़ तुम हो।
जुनूनियत इश्क़ में इंसान,
आकस्मात आसमान छूने लगता है,
मैं उड़ तो पाया,
लेकिन जिस कारण उड़ पाया,
वो परवाज़ तुम हो।
अंजाम भी शायद अच्छा ही होगा,
मेरी प्रेम कहानी की,
क्यूँकि इस प्रेम कहानी का,
आग़ाज़ तुम हो।
ऐसा क्या कह दिया है आख़िर हमने,
लग रहे कुछ नाराज़,
कुछ नासाज़ तुम हो!
तुम कहो तो दिल निकाल कर,
तुम्हारी हथेली पर रख दूँ,
मेरी ज़मीन,मेरा आसमान तुम हो।
मेरा दीन तुम हो, ईमान तुम हो,
जिसके लिए आया हूँ मैं इस ज़हान में,
वो इंसान तुम हो।
दिल पर अजब सा एक बोझ है जज़्बातों का,
उन जज़्बातों का बन गए अब अहसास तुम हो।
लगता है कि अब जीना मरना,
हो गया निर्भर तुम पर,
मेरी आस, मेरा विश्वास,
अब मेरी हर साँस तुम हो।
अब तुम ही मेरी हैसियत हो,
मेरी हक़ीक़त, मेरी असलियत हो!
मेरा बेशक़ीमत ख़ज़ाना तुम हो,
तुम ही हो मेरी मलकियत,
मेरे दिल की सल्तनत।
Love changes the outlook towards life !!
Happy 😃#Valentines 💘 day to all .
🌹rose day, 🍫 chocolate day, Propose day
पिछले कुछ दिन , इन दिनों की रही है भरमार , ये दिन एक के बाद एक आते रहें हैं बेशुमार।
अगर आपकी इजाज़त हो, and if I have my way, मैं एक और दिन को महत्व देना चाहता हूँ, और नाम रखना चाहता हूँ उसका, “Purpose Day”!
सोचो दोस्तो, क्या है आपकी ज़िंदगी का उद्देश्य, और इसके लिए किस को जाता है श्रेय?
मेरी ज़िंदगी का उद्देश्य है वास्तविकता, मानवता और सार्थकता। और इसका श्रेय जाता है मेरे परिवार को, जिन्होंने मुझे हमेशा अच्छे मार्ग पर चलना सिखाया है। आज मैं जो भी हूँ उनके कारण हूँ, उन्होंने ही मुझे एक श्रेष्ठ इंसान बनाया है।
मुझ में है ईमानदारी, ख़ुद्दारी और ज़िम्मेदारी, और यही सब करते बीत जाएँगे मेरी उम्र सारी। माँ बाप ने बहुत प्यार दिया और ये सिखाया कि हरेक से प्यार करना, सब की इज़्ज़त करना, हर शकस पूजनीय है, भव्य है, दिव्य है।
मेरी पत्नी ने मुझे सबर सिखाया, एक बेहतर इंसान बनाया, सही मार्ग दर्शाया और उस पर चलना सिखाया। तो अब मेरी ज़िंदगी है multi purpose, मैं इस कायनात में हँसी और ख़ुशी फैलाना चाहता हूँ, सब के दिलों में समाना चाहता हूँ।
मैं चाहता हूँ कि हम इस जात पात के भेद भाव को जड़ से मिटा दें, हर इंसान को सिला दें। मेरी दिली तमन्ना है कि सब चेहरों पर मुस्कुराहट हो। प्यार और मोहब्बत का शोर मचा हो और हम सब सुन रहे वो आहट हों।
मेरी ख़्वाहिश है कि हम इंसान इन सिक्कों की झनकार को करें दरकरार, कोई राजा हो या रंक, हम सब से करें प्यार। चाहत है ये मेरी, हसरत है ये मेरी, कि मददगार बनें हम, मजबूरों के काम आयें, उनकी बाहें बनें हम।
दोस्तो, क्या आप मेरे इन विचारों से सहमत हैं, यक़ीनन खुदा भी साथ देगा, उस परवर दिगार की भी तो हमें हासिल रहमत है। Rose day पर हम इस धरती को महका दें, हर जगह पर प्यार और मोहब्बत की ख़ुशबू फैला दें।
Propose day भी महत्वपूर्ण है, propose करो, ये भी ज़िंदगी की ज़रूरत है। लेकिन ये कभी मत भूलना कि ये दुनिया आज तक क़ायम है, क्यूँकि आज भी ज़िंदा अहसासे प्यार मोहब्बत है।
Chocolate day पर chocolate खाओ और खिलाओ, और फिर मीठी वाणी बोल के चाहत के फूल खिलाओ। मेहेरबानो, क़दरदानो, जो भी करो, करो खुले दिल से, करो शिद्दत से, और फिर सर उठा कर जियो इज़्ज़त से!
How about a “Purpose day”, think about it !!