मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने चौमा गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया,चोरी के तीन मोबाइल बरामद!
रामगढ (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: मोबाइल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर उच्च अधिकारियों के आदेश पर रामगढ़ पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया गया। एएसआई समुंदर सिंह ने विशेष टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चौमा गांव में दबिश देकर मोबाइल चोरी के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए। परिवादी परदेसी पुत्र जेठूलाल जाति केवट निवासी मध्यप्रदेश हाल निवासी मानकी ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मानकी जोन में खान नंबर एक पर ऑपरेटिंग का कार्य करता है जो कि रात्रि में अपने दो दोस्तों के साथ अपने तंबू में विश्राम कर रहे थे। तो अचानक कोई अज्ञात चोर तीन मोबाइल व 4500 की नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई। समुंदर सिंह ने कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच की गई। तो पता लगा कि आरोपी टिंकू उर्फ काला पुत्र रमेश चंद जाति औड राजपूत ने निवासी चौमा ने ही तंबू में से तीनों मोबाइल चोर हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौमा गांव में दबिश देकर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइलों को बरामद किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।