भैंस चुराने आए चोरो को ग्रामीणों ने जमकर धोया!
कामा (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: कामा थाना क्षेत्र में चोरों व बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। देर कामां क्षेत्र के गांव राधानगरी में तीन भैंस चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया। मकान के अंदर बंधी हुई भैंस को चुरा कर ले जाने लगे तभी पड़ोसियों को चोरों की भनक लग गई। ग्रामीणों द्वारा चोरों का काफी दूर तक पीछा किया गया। ग्रामीणों की बहादुरी के साथ 3 चोरों को जंगल में ही दबोच लिया गया। ग्रामीणों द्वारा भैंस चोरों की मौके पर ही जमकर धुनाई कर कमरे में बंद कर दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद घिलावटी चौकी व कामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर चोरों को अपनी हिरासत में लेकर कामा थाना रवाना हो गई। कामा थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया तीनों आरोपियों के खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पुलिस जांच में जुट गई है।