खेलकूद के शानदार प्रदर्शन के साथ दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का हुआ समापन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल एवं राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के सहयोग से भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान खेल मैदान में हो रहे दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आज समापन हुआ। कबड्डी की फाइनल में राजा खान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, वहीं कप्तान गौरव राज की टीम उपविजेता रही। बालिका कबड्डी में ब्रह्मस्थान की टीम एवं हुलेसरा की टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें ब्रह्मस्थान की टीम विजेता एवं हुलेसड़ा की टीम उपविजेता रही। 200 मीटर की दौड़ में प्रथम अक्षय कुमार, द्वितीय सरफराज खान, तृतीय पवन कुमार तथा लंबी कूद में प्रथम सरफराज खान, द्वितीय धनंजय माझी एवं तृतीय हजरत मंसूरी रहे। वही ऊंची कूद में प्रथम सरफराज खान, द्वितीय अजीत कुमार रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक अनुराधा रंजन कुमारी एवं प्रधानाध्यापक विनोद शुक्ला एवं डॉ हर्षा, विनय प्रताप सिंह, राजेश श्रीवास्तव एवं विनय शंकर सिन्हा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि अनुराधा रंजन कुमारी एवं प्रधानाध्यापक विनोद शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के जोश- जज्बा- जुनून आप सब को देखने को मिला। दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय इस खेल कार्यक्रम में प्रतिभागी टीमों व उनके खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका रहा। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खेल के क्षेत्र में यह सभी खिलाड़ी कुछ नया करने की जुनून के साथ खेले हैं। इस तरह के कार्यक्रम से खिलाड़ी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर एक दूसरे से सीखते भी हैं और इसमें जिसकी जो अच्छाई है। उसको ले सकते हैं और जो कमियां दिखती हैं खिलाड़ी उस कमियों को दूर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों से खेल प्रतियोगिता में खेल भावना से प्रदर्शन करने की अपेक्षा रहती है, जिस पर सभी खिलाड़ी खरे उतरे हैं। खिलाडियों से अपेक्षा यही रहती है कि विरोधियों एवं रेफरी निर्णायक एवं खेल पदाधिकारियों को सम्मान दे।
कार्यक्रम में मौजूद वरिय तकनीकी पदाधिकारी प्यारे मोहन पांडे, डॉक्टर दीपक कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह, खेल रेफरी एवं निर्णायक सत्यदेव सिंह, स्कोरर शिक्षक संजय कुमार, तनवीरूल होदा,लालूजी, बबलू यादव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव एवं सैकड़ों युवा प्रतिभागी एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।