माँझी पीएचसी का हुआ औचक निरीक्षण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रोहित कुमार ने आज मंगलवार को माँझी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। मरीजों को बेहतर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। अस्पताल में साफ सफाई के साथ साथ उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वही उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और हाईटेक बनाया जायेगा ताकि अस्पताल परिसर में आये हुए मरीजों को सरकार से मिल रही सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कर्मियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के साथ साथ बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की बात कही।