दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिवान के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा!
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: नेहरू युवा केंद्र सिवान युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शहर के राजेंद्र स्टेडियम खेल मैदान में आयोजित किया गयाl दीप प्रज्वलन कर खेल प्रतिस्पर्धा का शुभ उद्घाटन किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, दौड़, लंबी कूद एवं ऊंची कूद की प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री कार्तिक सिंगला एवं सुरेश यादगार फाउंडेशन के सचिव डॉ संदीप कुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। प्रथम दिन कबड्डी की फाइनल प्रतियोगिता में जीरादेई एवं दरौली के टीम के मध्य शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें जीरादेई विजेता और दरौली उपविजेता टीम रही। वही महिला कबड्डी में जीरादेई टीम विजेता तथा आंदर की टीम उपविजेता रही। पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिसवन की टीम विजेता तथा पचरुखी की टीम उपविजेता रही। साथ ही 1600 मीटर दौड़ में मुकेश कुमार तृतीय व नवीन मिश्रा द्वितीय एवं रोहित कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं पुरुषों के 100 मीटर दौड़ में फिरदोस खान प्रथम व लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में आंचल कुमारी प्रथम, गुड़िया द्वितीय तथा अर्चना कुमारी तृतीय रही।
युवकों के हाई जंप में सरफराज खान प्रथम रहें। कार्यक्रम के दूसरे दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जीरादेई एवं गुठनी की टीमों ने भाग लिया, जिसमें जीरादेई विजेता रही। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी नेकहा कि नि:संदेह आज के इस खेल प्रतिस्पर्धा से युवाओं को प्रेरणा और हिम्मत मिली है। इनके जोश, जज्बा और जुनून जो यहां देखने को मिला भविष्य में इनकी सफलता के लिए सहायक होंगे।
डॉक्टर संजीव कुमार यादव ने बताया कि खेल से स्वास्थ्य उत्तम तथा शारीरिक कसरत होती है। आज के आधुनिक युग में खेल को एक कैरियर के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा खेल में रुचि रखें तमाम अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें। खेल प्रतियोगिता में उपस्थित रेफरी अभिमन्यु कुमार तथा फुटबॉल के रेफरी के रूप में विक्रमा यादव, नंदजी यादव एवं मोहम्मद इकराम के मार्गदर्शन में खेल हुआ। कार्यक्रम के सहयोगी राष्ट्रीय युवा कोर श्वेता कुमारी, प्रिया कुमारी, विनय शंकर सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, ऋषिकेश, योगेंद्र राय, राहुल कुमार, आदित्य, रोहित सिंह, हरि ओम, राजन कुमार, संजीव कुमार, अमृत सिंह, दिव्या कुमारी, अमृता कुमारी आदि उपस्थित रहे।