मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में संतो का महाकुंभ।
/// जगत दर्शन न्यूज़
सीकर (राजस्थान): संवाददाता सुरेश सैनी: सीकर के निकटवर्ती गांव खंडेला में चतुर सम्प्रदाय के महान संतों मंहत विशंभर दास जी महाराज व मंहत बाबा दिनेश दास जी महाराज की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस आयोजन की को लेकर बाबा रामकुमार दास जी महाराज ने बताया कि आगामी ४ फरवरी को विशाल जागरण व ५ फरवरी को महान संतों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संतों के इस महाकुंभ में अयोध्या से गोविंद दास जी महाराज, हनुमान दास जी महाराज जूनिया केकड़ी, मधुबन दास जी महाराज, मंहत श्री महा त्यागी कुमारिया सरवाड़ मैन, देवपुरी से श्री दयाराम दास जी महाराज आदि महान विभूतियों का श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ मिलेगा। संतो के इस महाकुंभ की बेला पर उपरोक्त महान विभूतियों का आदर सत्कार करने वालो में त्रिवेणी धाम के महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ विश्व स्वरूपदास जी महाराज काठिया बाबा, श्री अभय दास जी महाराज, झुंझुनूं के भाजपा नेता महेश बसावतिया, श्री बूंटीराम जनकल्याण संस्थान के सचिव धीरेन्द्र चौधरी, ओम शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार नटवरलाल कुमावत, पीयूष बंसल, धर्मपाल गूर्जर, राम सैनी, रामगोपाल नारनोली, पुर्व प्रधान उमराव सिंह शेखावत आदि श्रद्धालुओं द्वारा इस धार्मिक आयोजन में पधारे सनातन धर्म की धरोहर महान विभूतियों का आदर सत्कार किया गया। महेश बसावतिया ने इस आयोजन को लेकर धर्म परायण महानुभावों का आह्वान किया है कि इस मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शोभा बढ़ाकर संतों के इस महाकुंभ में पधारी महान विभूतियों के दर्शन लाभ प्राप्त करें।