बिहार: शिक्षकों के साथ अन्याय को लेकर शिक्षक संघो ने मिलाया कंधा से कंधा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): जिले के ऐसे सभी सम्मानित शिक्षक जिनका प्रशिक्षण 31.03.2019 पूरा हो गया है तथा परीक्षाफल प्रकाशन 31.03.2019 के बाद हुआ है। जिनको सरकार द्वारा जारी पत्र में प्रशिक्षण तिथि को ही नियुक्ति तिथि मानकर हमारे नए शिक्षक साथियों के भविष्य के साथ अन्याय किया जा रहा है।
इसके विरुद्ध जिले के सभी संगठनों के प्रतिनिधि तथा नए पुराने सभी साथियों ने कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय से इसकी विस्तारपूर्वक सूचना की मांग की गई एवं सरकार के द्वारा अगर अपने निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस सभा के मुख्य अतिथि आदरणीय समरेंद्र बहादुर सिंह जी रहें। सभा की अध्यक्षता आदरणीय राजीव रंजन तिवारी जी ने किया। साथ में रजनीश मिश्रा जी, बुलेट सिंह जी, सुधीर कुमार शर्मा जी, श्रीकांत सिंह, मोहम्मद शाहिद आलम जी, अजय जी, सतीश श्रीवास्तव जी, महेश कुमार प्रभात जी, राजीव सिंह, उमेश जी, आतिश कुमार आदि सैकड़ों साथियों ने भाग लिया।