"रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्यों द्वारा लगभग 220 से ज्यादा लोगों को कराया गया भोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मानव सेवा अभियान" मे शनिवार को "रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्यों द्वारा लगभग 220 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पटना के बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान गोलार्ध होते हुए एक्सविशन रोड में जरूरतमंदों को रिक्शा से घूम-घूम कर सक्रिय सदस्यों द्वारा भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा मानव सेवा अभियान में नए सदस्यों की सहयोग मिलना शुरू हो गया है। आज साहित्यकार रूबीभूषण जी ने अपने सहयोग से सैकड़ों ज़रूरतमन्द लोगों को भोजन वितरण करवाया। आज की कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह ने की। इस मौके पर सक्रिय सदस्य रोहन कुमार, कमांडेंट अभिषेक वर्मा, सुनील यादव, भगवान कुशवाहा, रितेश रंजन, जितेंद्र कुमार व कई युवा साथी मौजूद थे।