टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच में टेक्निवास ने बेलकुंडा को हराया!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के बंगरा के मैदान में रविवार को बंगरा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में बेलकुंडा बनाम टेक्नीवास के बीच ट्वेन्टी ट्वेन्टी मैच खेला गया, जिसका विधिवत उद्घाटन माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व लोजपा के वरीय नेता केशव सिंह ने किया। इस अवसर पर बंगरा प्रीमियर लीग के कार्यकर्ताओं ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि व आगत अतिथियों ने उद्घाटन मैच में उतरी दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की अग्रिम बधाई भी दिया। इस अवसर पर केशव सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रखंड में खेलकूद का एक बेहतर माहौल तैयार होगा। युवा दिशाहीन और दिग्भ्रमित होने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
उक्त मौके पर गुड्डू सिंह, जितेन्द्र सिंह व बीडीसी प्यारे अंगद सहित उपस्थित सैकड़ों लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वही इस बीस ओवर के खेल में टेक्नीवास के टीम ने बेलकुंडा को पराजित कर बढ़त हासिल किया। मैन ऑफ द मैच 45 रन बनाकर 2 विकेट लेने वाले खिलाड़ी ब्रजेश सिंह को दिया गया।