रेलवे ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू!
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) ब्यूरोचीफ़ वीरेश सिंह: रेलवे सुरक्षा बल,पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की
धड़-पकड़ सहित यात्रियों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 09 फरवरी, 2023 को गाड़ी संख्या 11062 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट वाराणसी सिटी स्टाफ द्वारा यात्रियों की सूचना पर एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी को सुपुर्द किया गया। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन वाराणसी को सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा गाड़ी संख्या-05497 से बच्ची के साथ 26 वर्ष की एक युवती को रेस्क्यू कर कप्तानगंज स्टेशन पर सुरक्षित उतारा गया, जिन्हें परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,वाराणसी की सूचना पर गाड़ी संख्या-15103 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट स्टाफ द्वारा गाड़ी से यात्री का छूटा हुआ एक बैग प्राप्त कर मऊ पोस्ट पर जमा किया गया,जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 07 फरवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर गाड़ी सं. 15708 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट स्टाफ को यात्री का छूटा हुआ एक बैग मिला, जिसे सीवान पोस्ट पर जमा किया गया। जहां यात्री के उपस्थित होने पर बैग उसे सुपुर्द किया गया।