आगामी 6 मार्च को झुन्झुनू होगा शिवमय!
झुन्झुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: शिव अघोरी परिषद की बैठक परम शिव भक्त सुभाष नायक की अध्यक्षता में आहुत की गई विदित हो सुमाष नायक ने करीब साढ़े चार महीने की पदयात्रा में देश के 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की थी। इसी क्रम में फागुन मास में झुंझुनूं शहर में पहली बार 108 युवाओं द्वारा शेखावाटी के पवित्र स्थल लोहागर्ल से आगामी 5 मार्च को कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस कावड़ यात्रा का लोहागर्ल से झुंझुनू की सीमा तक हर गांव ढाणी में भव्य स्वागत किया जाएगा। कावड़ यात्रा झुन्झुनू की सीमा में घुसने पर उसका शहर के जगह जगह 51 स्थानों पर बने तोरणद्वार में ऐतिहासिक भव्य स्वागत शिव भक्तों द्वारा किया जाएगा। कांवड़ियों की इस यात्रा से पूरा शहर शिवमय होगा। 6 मार्च को शिव के परम भक्त सुभाष नायक द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा।