अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!
उत्तरपाड़ा (हुगली):अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरपाड़ा यूनियन गर्ल्स हाई स्कूल (एच.एस.) में बालिकाओं के बीच हमारी मातृभाषा पर निबंध एवम् चित्रकला प्रतियोगिया कराया गया, जिसमें सुप्रिया गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, अंजली सिंह, विजेता रही और एक अल्पकालिक भाषायिक संवाद हुआ। इस मौक़े पर विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाए मौजूद रही। कक्षा में आयोजित यह कार्यक्रम हिन्दी शिक्षिका प्रिया पाण्डेय के देख रेख में हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी मातृभाषा में बाते रखी। साथ ही इस अवसर पर मातृभाषा के प्रचार -प्रसार पर भी जोर दिया गया।