मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना!
दानदाताओं द्वारा विद्यालय के विकास के लिए मिले 6 लाख 31 हजार रुपए!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: भामाशाहों के लिए पहचाने जाने वाले झुंझुनूं जिले में विद्यालयों के विकास के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में भामाशाह खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इनमें आम जनमानस के साथ राजकीय सेवा में कार्यरत अध्यापक गण भी शामिल हैं। शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़वासी के खेल मैदान के विकास हेतु श्रीमती सावित्री कुमारी पत्नी राम कुमार बोयल व राजेंद्र माहिच ने ₹500000 लाख रुपए का चेक संयुक्त निदेशक पितरामसिंह काला व एडीपीसी श्रीमती कमला कालेर को सौंपा व इसी क्रम में भोदन, भोजासर व बासडी विधालयो के प्रधानाचार्यो ने क्रमशः 54 हजार, 39हजार, 38हजार के चेक सीडीईओ अनुसूया सिंह डीईओ सुभाष चंद्र ढाका व एडीपीसी श्रीमती कमला कालेर को सौंपा। इस दौरान, अनूप कुमार, राजबाला खीचड़, कार्यक्रम अधिकारी, मनोज मूंड, मनोज कुमार, डॉ नवीन ढाका, श्रवण कुमार, बबीता सिंह,लखबीर सिंह, पीयूष कुमार, पी डी सिंह,कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह, राजवीर सिंह राम किशन,प्रतिभा आदि मौजूद रहे।