शांति समिति की बैठक : शांति के साथ पर्व मनाने की बात कही
झुंझुनूं (राजस्थान)
संवाददाता सुरेश सैनी
शुक्रवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी समय में आने वाले त्योहारों और धार्मिक अवसरों पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली के अवसर पर निकाले जाने वाले गैर जुलूस परंपरागत मार्ग से ही निकाले जाएंगे । मार्ग में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। विभिन्न पर्वों पर निकाले जाने वाली जुलूस यात्रा में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जुलूस के दौरान मार्ग में आने वाले बिजली के ढीले तारों को सही करने, मार्ग में व्यापारियों और दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि विभिन्न अवसरों पर बजाए जाने वाले डीजे के गानों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। आपत्तिजनक गाने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर पूर्णतया रोक रहेगी । बैठक में जिला कलक्टर ने सभी से आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ एवं अन्य अधिकारियों सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेंद्र सिंह ओला शनिवार से जिले के दौरे पर!
झुंझुनूं (सुरेश सैनी) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेंद्र सिंह ओला शनिवार से जिले के दौरे पर रहेंगे। शनिवार को सुबह जयपुर से रवाना होकर दोपहर में झुंझुनूं पहुंचेंगे। चार दिवसीय दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे । इस दौरान रविवार को सुबह 10:30 बजे गिडानिया के शहीद जाकिर अली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।
शेखावाटी क्षेत्र के टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ!
सूचना केंद्र सभागार झुंझुनू में शुक्रवार से स्थानीय स्तर गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने गाइड प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें प्रदेश पर्यटन का एंबेसडर बताते हुए कहा कि उनके ऊपर यह दायित्व है कि विदेशी पर्यटकों के मन में देश-प्रदेश और जिले की अच्छी और यादगार छवि बनाएं । गाइड्स के कंधों पर यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिन्हें वे बखूबी निभा रहे हैं। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रशिक्षुओं को पर्यटन विभाग के नियमों और कार्यशाला के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने गाइड के पेशे को जेंटलमैन पेशा बताते हुए शिद्दत से कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नेशनल यूथ आइकन विजय हिंद जालिमपुरा ने गाईड के कार्य और पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान सीनियर टूरिस्ट गाइड भरत सिंह शेखावत ने भी अपने अनुभव को साझा किया। इसके बाद प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने धार्मिक पर्यटन और अध्यात्म विषय पर व्याख्यान देते हुए प्रशिक्षुओं से संवाद किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कोषाधिकारी दीपिका सोहू ने राजस्थान की कला और संस्कृति के बारे में व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटक ज्यादातर राजस्थान की कला और संस्कृति को देखने यहां आते हैं । इस दौरान प्रशिक्षुओं ने सवाल पूछ कर गाइडिंग विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार को प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के इतिहास विषय पर प्रो. इरशाद और राजस्थान के वन-संपदा, वन्य जीव एवं पर्यावरण विषय पर डीएफओ आर.के. हुड्डा व्याख्यान देंगे।
शिव बारात शोभा यात्रा को लेकर बांटे पीले चावल, दीया निमंत्रण!
शिवरात्रि के पावन पर्व पर 18 फरवरी को निकलने वाली शिव बारात शोभा यात्रा को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता कमल कांत शर्मा व शिवभक्त सुभाष नायक के नेतृत्व में घर घर, दुकान दुकान जाकर शोभा यात्रा हेतु निमंत्रण के पीले चावल बांटे गए। शिव भक्तों द्वारा शहर के गांधी चौक, नेहरू बाजार, कपड़ा बाजार, फूटला बाजार, सब्जी मंडी, गुदरी बाजार, जोशी गट्टा, खेतानों का मोहल्ला, सफेदी माता मंदिर, टीबड़ों का मोहल्ला, किसान कॉलोनी, फौज का मोहल्ला सहित शहर के विभिन्न वार्डों में पीले चावल बांटकर शिव बारात का निमंत्रण दिया। इस मौके पर ललित जोशी, जगदीश गोस्वामी, मुरारी लाल नायक, विवेक चौधरी, नंदलाल सैनी, रविंद्र चौहान, आर्यन, लोकेश चौधरी, मनीषा, सोनम, पिंकी शहित शिव भक्त उपस्थित रहे ।कार्यक्रम संयोजक सुभाष नायक ने बताया कि शनिवार 18 फरवरी को प्रातः 8:15 बजे चूना चौक पार्क में भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया जावेगा। दोपहर 1:00 बजे चूना चौक से भगवान शिव की बारात शोभायात्रा प्रारंभ होकर गांधी चौक से एक नंबर रोड होते हुए केशव आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण तक जाएगी। यात्रा में 221 महिलाओं द्वारा कलश उठाए जाएंगे, शिव परिवार, राम दरबार व शिव गणों सहित झांकियां सुशोभित रहेंगी, साथ में सैकड़ों की संख्या में युवा, वृद्ध एवं महिलाएं हाथ में भगवा ध्वज लिए भगवान शिव की शोभायात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में अनेक संत रथ पर सवार होकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। उसके पश्चात केशव आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में संतों के सानिध्य में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन भजन संध्या के साथ किया जावेगा।