माँझी पीएचसी में 30 महिला सहित एक पुरुष का भी हुआ बंध्याकरण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत शनिवार को शिविर लगा तीस महिलाओं सहित एक पुरुष का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। बंध्याकरण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार के देख रेख में महिलाओं का सफल ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उनकी आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन में लाभुक महिला को दो हजार रुपए तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपए प्रति ऑपरेशन डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
आयोजन में स्वास्थ्य प्रबंधक भी सक्रिय दिखे। इस अवसर पर संजय कुमार कल्सनटेट सहित विवेक ब्याहुत मौजूद रहे।